हरभजन ने भारतीय टीम में वापसी को नयी शुरुआत बताया
नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट टीम में वापसी से हरभजन सिंह काफी उत्साहित हैं. बांग्लादेश के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद भज्जी ने कहा, यह नयी शुरुआत है. दो साल से अधिक समय तक भारतीय टीम से बाहर रहने के बावजूद दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को हमेशा […]
नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट टीम में वापसी से हरभजन सिंह काफी उत्साहित हैं. बांग्लादेश के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद भज्जी ने कहा, यह नयी शुरुआत है. दो साल से अधिक समय तक भारतीय टीम से बाहर रहने के बावजूद दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को हमेशा इस बात का विश्वास था कि वे भारतीय टीम की जर्सी में फिर से दिखाई देंगे.
टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद विशेष साक्षात्कार में हरभजन ने कहा, यह मेरे लिए नयी शुरुआत की तरह है. यह मेरी लिए नयी पारी है जिसकी शुरुआत मै विश्वास के साथ करना चाहता हूं और इस मौके को भुनाना चाहता हूं. कुल 101 टेस्ट मैचों में 413 विकेट हासिल करने वाले हरभजन ने कहा, मैंने अपनी गेंदबाजी के उन पहलुओं पर बहुत मेहनत की जिसमें सुधार की गुंजाइश थी. मुझे चाहने वालों की शुभकामनाओं और दुआओं की वजह से यह संभव हो सका है. टर्बनेटर की ये वापसी मार्च, 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गये मैच के दो साल और दो महीनों के बाद हुई है.