श्रीसंत ने मौजूदा दौर से उबरकर वापसी का यकीन जताया

कोच्चि : बीसीसीआई द्वारा लगाये गए आजीवन प्रतिबंध को अपने जीवन का सबसे बड़ा झटका बताते हुए भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने आज कहा कि उसने कोई गलती नहीं की है और वह स्पाट फिक्सिंग मामले में अपनी बेगुनाही साबित करेगा.श्रीसंत ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई का फैसला मेरे कैरियर का सबसे बड़ा झटका है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 1:39 PM

कोच्चि : बीसीसीआई द्वारा लगाये गए आजीवन प्रतिबंध को अपने जीवन का सबसे बड़ा झटका बताते हुए भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने आज कहा कि उसने कोई गलती नहीं की है और वह स्पाट फिक्सिंग मामले में अपनी बेगुनाही साबित करेगा.श्रीसंत ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई का फैसला मेरे कैरियर का सबसे बड़ा झटका है और मैं निराश हूं. मैं इस दौर से उबरकर दमदार वापसी करुंगा.’’ उसने कहा ,‘‘ मैं इतना कह सकता हूं कि मैने कुछ गलत नहीं किया है.’’

उसने यह भी कहा कि उसे समझ में नहीं आ रहा कि बीसीसीआई ने इस मसले में ऐसा फैसला क्यो लिया. उसने कहा ,‘‘ मेरे लिये राहत की बात यह है कि मैं घर पर हूं, जेल में नहीं.’’श्रीसंत ने कहा कि वह पिछले नौ साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है लेकिन उसे किसी का सहयोग नहीं मिला. उसने कहा ,‘‘ मुझेइतने साल में किसी की मदद नहीं मिली. मैने इस समय सहयोग की उम्मीद की थी जो नहीं मिली.’’

Next Article

Exit mobile version