भारत ए का सामना कल वेस्टइंडीज ए से, नजरें युवराज पर
बेंगलूर : न्यूजीलैंड ए का सूपड़ा साफ करने के बाद भारत ए टीम कल वेस्टइंडीज ए के खिलाफ वनडे श्रृंखला के पहले मैच में उतरेगी तो सभी की नजरें मेजबान कप्तान युवराज सिंह पर लगी होगी.न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 3.0 से जीत उन्मुक्त चंद की कप्तानी में मिली थी. अब टीम युवराज के नेतृत्व में […]
बेंगलूर : न्यूजीलैंड ए का सूपड़ा साफ करने के बाद भारत ए टीम कल वेस्टइंडीज ए के खिलाफ वनडे श्रृंखला के पहले मैच में उतरेगी तो सभी की नजरें मेजबान कप्तान युवराज सिंह पर लगी होगी.न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 3.0 से जीत उन्मुक्त चंद की कप्तानी में मिली थी. अब टीम युवराज के नेतृत्व में खेलेगी जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर है. कैंसर के खिलाफ जंग जीतने वाले युवराज की नजरें वापसी पर लगी होंगी.
युवराज के अलावा भारत ए के पास कई सितारे हैं. उन्मुक्त ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ तीन वनडे में 164 रन बनाये जबकि राबिन उथप्पा ने भी एक शतक जमाया था. अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त एक बार फिर बल्ले से कमाल दिखाने की फिराक में होंगे. उथप्पा अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखलाओं में राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहेंगे.
पारी की शुरुआत उथप्पा और उन्मुक्त करेंगे जबकि मध्यक्रम में केदार जाधव और मनदीप सिंह ने न्यूजीलैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था. युसूफ पठान को चयनकर्ताओं ने एक और मौका दिया है जो 2011 विश्व कप के बाद से लगातार खराब फार्म में है.