एक अच्छा मैच हमें फाइनल में जगह दिलायेगा : विराट कोहली

पुणे : कल खेले गये एलिमिनेटर राउंड के एक मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने राजस्थान रायल्स को 71 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही फाइनल में पहुंचने की आरसीबी की उम्मीदें काफी बढ़ गयी है. जीत के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमेंअब एक अच्छा मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 10:36 AM

पुणे : कल खेले गये एलिमिनेटर राउंड के एक मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने राजस्थान रायल्स को 71 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही फाइनल में पहुंचने की आरसीबी की उम्मीदें काफी बढ़ गयी है. जीत के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमेंअब एक अच्छा मैच फाइनल में जगह दिला सकता है.

आरसीबी ने आज जीत के साथ दूसरे क्वालीफायर में जगह बनायी जहां उसका सामना 22 मई को रांची में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा.आरसीबी ने एबी डिविलियर्स (66) और मनदीप सिंह (नाबाद 54) के बीच तीसरे विकेट की 113 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद हर्षल पटेल (15 रन पर दो विकेट), युजवेंद्र चाहल (20 रन पर दो विकेट), श्रीनाथ अरविंद (20 रन पर दो विकेट) और डेविड वाइसी (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से रायल्स को 19 ओवर में 109 रन पर ढेर कर दिया.
कोहली ने मैच के बाद कहा, अब कोई क्वार्टर फाइनल नहीं बचा. अगला मुकाबला सेमीफाइनल की तरह है. 2013 में हम क्वालीफाई नहीं कर पाये थे जिससे पीड़ा पहुंची थी. हम पिछले सत्रों की तुलना में बेहतर खेले. एक जीत अब हमें फाइनल में पहुंचा सकती है. एक कप्तान के रूप में मैं काफी खुश हू,ंआज के मैच के संदर्भ में कोहली ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो सात ओवर के बाद मुझे लग रहा था कि हमें पहले गेंदबाजी करनी चाहिए थी. हम सभी को पता है कि एबी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. मनदीप ने शानदार पारी खेली और हम उसे किंग्स इलेवन से छीनने में कामयाब रहे थे. दूसरी तरफ रायल्स के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि आज कुछ भी उनके पक्ष में नहीं रहा.
स्मिथ ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि आज काफी चीजें हमारे लिए गलत हुई. हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन बीच के ओवरों और अंत में लय बरकरार नहीं रख पाये. मुझे लगता है कि डिविलियर्स और मनदीप ने शानदार बल्लेबाजी की. 160 का स्कोर प्रतिस्पर्धी था और उन्होंने इससे काफी अधिक रन बना लिए. मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के अंतिम चरण में हम अच्छी लय में नहीं थे.

Next Article

Exit mobile version