कल रांची के जेएससीए स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालीफायर चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच खेला जायेगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है,क्योंकि विजेता टीम फाइनल खेलेगी. रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली के सामने यह चुनौती है कि वे महेंद्र सिंह धौनी को उनके गृहनगर में पराजित कर दिखायें. आंकड़ों पर गौर करें,तो अभी तक रांची में अपनी कप्तानी में महेंद्र सिंह धौनी ने अधिकतर मैच जीते हैं.
Advertisement
महेंद्र सिंह धौनी के लिए लकी है होम ग्राउंड
कल रांची के जेएससीए स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालीफायर चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच खेला जायेगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है,क्योंकि विजेता टीम फाइनल खेलेगी. रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली के सामने यह चुनौती है कि वे महेंद्र सिंह धौनी को उनके […]
रांची में अब तक खेले गये हैं तीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच
रांची के जेएससीए स्टेडियम में अबतक तीन एकदिवसीय मैच खेले गये हैं, जिनमें से पहला मैच 19 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था, जिसे भारत ने धौनी की कप्तानी में सात विकेट से जीता था. दूसरा मैच 23 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था, लेकिन बारिश के कारण मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया था. तीसरा मैच 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था, लेकिन इस मैच में धौनी नहीं खेले थे.
आईपीएल के दो मैच चेन्नई ने यहां जीते हैं
जेएससीए स्टेडियम में अबतक चेन्नई सुपर किंग्स ने चार मैच खेला है और परिणाम 50-50 रहा है. दो मैच चेन्नई ने जीता है और दो हारे हैं. 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रायल्स के साथ खेले गये मैच को चेन्नई ने क्रमश: 34 रन और पांच विकेट से जीता था, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने उसे पांच विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने भी चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से शिकस्त दी थी.
इस परिस्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करना विराट कोहली के लिए टेढ़ी खीर होगी, क्योंकि मैदान पर सपोर्ट भी धौनी को ही मिलेगा. रांची के दर्शक धौनी को खेलता हुआ देखने के लिए इतने आतुर रहते हैं कि पूरा स्टेडियम धौनी-धौनी के नारों से गूंजता रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement