इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुआ सौवां टेस्ट

लंदन : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच कुल 100वां टेस्ट मैच और वर्तमान श्रृंखला का पहला मैच आज यहां लार्ड्स में शुरू हो गया जिसमें कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. इन दोनों टीमों के बीच अब तक जो 99 टेस्ट मैच खेले गये हैं उनमें इंग्लैंड ने 47 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 4:49 PM

लंदन : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच कुल 100वां टेस्ट मैच और वर्तमान श्रृंखला का पहला मैच आज यहां लार्ड्स में शुरू हो गया जिसमें कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया.

इन दोनों टीमों के बीच अब तक जो 99 टेस्ट मैच खेले गये हैं उनमें इंग्लैंड ने 47 और न्यूजीलैंड ने केवल आठ मैच में जीत दर्ज की है. बाकी 44 मैच ड्रा रहे। इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच 52 टेस्ट मैच खेले गये हैं जिनमें न्यूजीलैंड ने केवल चार में जीत दर्ज की है.
इंग्लैंड ने यार्कशर के एडम लिथ और डरहम के तेज गेंदबाज मार्क वुड को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया है.

लिथ को जोनाथन ट्राट की जगह लिया गया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वुड ने क्रिस जोर्डन की जगह ली है.न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज मैट हेनरी का यह पहला टेस्ट मैच है. सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल दो साल बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version