श्रीलंका की महिला क्रिकेटरों के यौन उत्पीड़न के आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
कोलंबो : श्रीलंका के खेल मंत्री नवीन दिसानायके राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों के यौन उत्पीड़न के मामले की जांच में दोषी पाये गये अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का इरादा रखते हैं. मंत्रालय ने आज जारी विज्ञप्ति में कहा, समिति की रिपोर्ट में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कई सदस्यों के साथ […]
कोलंबो : श्रीलंका के खेल मंत्री नवीन दिसानायके राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों के यौन उत्पीड़न के मामले की जांच में दोषी पाये गये अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का इरादा रखते हैं.
मंत्रालय ने आज जारी विज्ञप्ति में कहा, समिति की रिपोर्ट में श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कई सदस्यों के साथ श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम प्रबंध के सदस्यों द्वारा यौन उत्पीडन के सबूत मिले हैं और मंत्री उन सदस्यों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का इरादा रखते हैं जिनके खिलाफ सबूत पाये गये हैं.
इसमें कहा गया है, खेल मंत्रालय उपरोक्त समिति की सिफारिशों को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की अंतरिम समिति को भेजेगी. बोर्ड को समिति की सिफारिशों का पालन करने के सख्त निर्देश दिये जाएंगे. पिछले साल नवंबर में श्रीलंका महिला टीम से जुडे अधिकारियों के यौन दुर्व्यवहार के आरोपों की जांच के लिये श्रीलंका क्रिकेट ने खेल मंत्री के निर्देश पर जांच समिति गठित की थी.