बेंगलूर और राजस्थान रॉयल्स मैच के दौरान सट्टेबाज गिरफ्तार
पठानकोट : पुलिस ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और राजस्थान रॉयल्स के बीच 20 मई को पुणे में खेले गये मैच पर कथित तौर पर सट्टा लगाने में शामिल एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी अनूप महाजन के रुप में की गयी है. पुलिस ने जानकारी मिलने […]
पठानकोट : पुलिस ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और राजस्थान रॉयल्स के बीच 20 मई को पुणे में खेले गये मैच पर कथित तौर पर सट्टा लगाने में शामिल एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी अनूप महाजन के रुप में की गयी है.
पुलिस ने जानकारी मिलने पर पठानकोट में आरोपी के घर पर छापा मारा. पुलिस ने उसके पास से 3.30 लाख रुपये, 13 मोबाइल, एक एलसीडी और एक कैलकुलेटर बरामद किया है. पुलिस ने मंगलवार की रात को सुजानपुर क्षेत्र में भी आईपीएल मैचों पर कथित सट्टा लगाने के आरोप में पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया था.