12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को ”धौनी टच” से मिलेगी सफलता

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन -8 का कल फाइनल मैच खेला जायेगा, जिसमेंचेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होगी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दो बार चैंपियन रह चुकी है, जबकि मुंबई इंडियंस को यह खिताब जीतने का मौका सिर्फ एक बार मिला है. दो साल पहले के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण […]

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन -8 का कल फाइनल मैच खेला जायेगा, जिसमेंचेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होगी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दो बार चैंपियन रह चुकी है, जबकि मुंबई इंडियंस को यह खिताब जीतने का मौका सिर्फ एक बार मिला है. दो साल पहले के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद से चेन्नई सुपर किंग्स विवादों से घिरी रही है और इस साल भी उसके सिर्फ पांच लाख रुपये के मूल्यांकन पर प्रवर्तन निदेशालय की भृकुटियां तनी थी. इस मामले पर हालांकि 2013 के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण जैसा बवाल नहीं मचा था.

आईपीएल का आठवां सत्र हालांकि पूरी तरह नाटकीयता से मुक्त नहीं रहा. इसमें एक सटोरिये द्वारा खिलाडी से संपर्क, मैदान पर तीखी बहस और प्रोटोकाल तोड़ने की घटनाएं सामने आयी. इन सभी के बीच महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने अपना बढ़िया प्रदर्शन जारी रखा. मुंबई इंडियंस ने दो साल पहले 26 मई को इसी मैदान पर चेन्नई को तीसरा खिताब जीतने से रोक दिया था लिहाजा उसके पास बदला चुकता करने का मौका होगा.
अंकतालिका में शीर्ष रही चेन्नई पहले क्वॉलीफायर में मुंबई इंडियंस से 25 रन से हार गई थी लेकिन कल दूसरा क्वॉलीफायर जीतकर छठी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया.रांची में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को तीन विकेट से हराने वाली चेन्नई टीम जबर्दस्त फार्म में है जबकि मुंबई को चार दिन का आराम मिल गया है और उसे किसी तरह की आत्ममुग्धता से बचना होगा. चेन्नई ऐसी टीम है जिसने अपने खिलाड़ियों में ज्यादा बदलाव नहीं किया है. उसके सीनियर खिलाड़ी फार्म में है और धौनी टच के चलते यह टीम अजेय नजर आती है.

बेंगलूर के खिलाफ तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अभी तक 22 विकेट ले चुके हैं. वहीं 40 बरस के होने जा रहे माइकल हस्सी ने कल 56 रन की पारी खेली. इस मैदान पर 2013 में अपना एकमात्र खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. पहले छह मैचों में पांच हार चुकी मुंबई ने आखिरी आठ में से सात मैच जीतकर प्लेऑफ में प्रवेश किया था.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आखिरी लीग मैच उसके लिए करो या मरो का था जिसमें रोहित शर्मा की टीम ने विरोधी को सिर्फ 113 रन पर आउट करके छह विकेट बाकी रहते जीत दर्ज की. कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह मैदान भाग्यशाली रहा है जहां उन्होंने पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रिकार्ड 264 रन की पारी खेली थी. सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल और लैंडल सिमंस भी अच्छे फार्म में हैं. सिमंस पांच अर्धशतक बना चुके हैं. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सर्वाधिक पांच शतक बनाने वाले जेपी डुमिनी ( 2009 )और सचिन तेंदुलकर ( 2010 ) की जमात में शामिल हो गये हैं.मुंबई का यह तीसरा फाइनल है और पिछली दोनों बार भी उसका सामना चेन्नई से ही था. वह 2010 में चेन्नई से 22 रन से हार गई थी जबकि 2013 में 23 रन से जीती थी.
स्पिनरों की मददगार ईडन की पिच पर यह भारत के दो शीर्ष ऑफ स्पिनरों का भी मुकाबला होगा. टेस्ट टीम में वापसी करने वाले मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह की इस मैदान से कई अच्छी यादें जुडी हैं जबकि चेन्नई के पास आर अश्विन हैं.मुंबई को शुरुआती सफलता दिलाने का जिम्मा तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का होगा. वहीं चेन्नई के तेज गेंदबाजों ड्वेन ब्रावो और नेहरा की नजरें परपल कैप पर होगी.
टीमें : चेन्नई सुपर किंग्स : एम एस धौनी ( कप्तान ), आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फ्रांकोइस डु प्लेसिस, ईश्वर पांडे, मैट हेनरी, मिथुन मन्हास, मोहित शर्मा, पवन नेगी, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, सैमुअल बद्री, सुरेश रैना, रोनित मोरे, माइकल हसी, राहुल शर्मा, काइल एबोट, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एंड्रयू टाये और एकलव्य द्विवेदी.
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा ( कप्तान ), अंबाती रायुडू, अभिमन्यु मिथुन, आदित्य तारे, पार्थिव पटेल, कीरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमरा, मर्चेट डि लांगे, पवन सुयाल, श्रेयस गोपाल, लैंडल सिमंस, प्रज्ञान ओझा, मिशेल मैकक्लीनागन, एडेन ब्लिजार्ड, अक्षय वखरे, नितिश राणा, सिद्धेश लाड, हार्दिक पंाड्या, जगदीशा सुचित, उन्मुक्त चंद, बेन हिलफेनहास, कोलिन मुनरो और आर विनय कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें