मुश्किल समय में एकजुट रहना मुंबई इंडियंस की सफलता का राज : सचिन तेंदुलकर

कोलकाता : मुंबई इंडियन्स के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में उनकी टीम की सफलता का राज मुश्किल हालात में एकजुट रहना है. इस महान बल्लेबाज ने आइपीएल फाइनल के दौरान आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को दिये छोटे से इंटरव्यू में कहा, ‘एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 2:13 AM

कोलकाता : मुंबई इंडियन्स के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में उनकी टीम की सफलता का राज मुश्किल हालात में एकजुट रहना है. इस महान बल्लेबाज ने आइपीएल फाइनल के दौरान आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को दिये छोटे से इंटरव्यू में कहा, ‘एक दूसरे के साथ रहना काफी मजेदार है. हम एक साथ काम करते हैं, कडी मेहनत करते हैं और अपनी रणनीति को अंजाम तक पहुंचाते हैं.

उन्‍होंने कहा कि यह काफी अहम है कि मुश्किल समय में हम कैसे एकजुट रहते हैं.’ तेंदुलकर ने कहा, ‘लेंडल (सिमंस) और रोहित ने हमें शानदार शुरुआत दिलाई.’ तेंदुलकर से जब मजाकिया लहजे में पूछा गया कि क्या वे आइपीएल में वापसी करना चाहते हैं तो उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए कहा ‘नहीं’.

इस दिग्गज बल्लेबाज ने हालांकि संकेत दिये कि उनके और आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न की अमेरिका में लीजेंड्स टी20 मैच कराने की योजना मूर्त रूप ले रही है. तेंदुलकर ने कहा, ‘विचार किया जा रहा है और शायद आपको हम कुछ मैच खेलते हुए दिख जाएं.’

Next Article

Exit mobile version