IPL 8 : डेविड वार्नर को मिला ऑरेंज कैंप, ड्वेन ब्रावो को पर्पल
कोलकाता : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भले ही प्ले आफ में जगह बनाने में असफल रही हो लेकिन टीम के कप्तान डेविड वार्नर आइपीएल आठ में सर्वाधिक रन बनाने के कारण आरेंज कैप अपने नाम करने में सफल रहे. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम खिताबी मुकाबले में भले ही मुंबई इंडियन्स से हार गई हो लेकिन […]
कोलकाता : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भले ही प्ले आफ में जगह बनाने में असफल रही हो लेकिन टीम के कप्तान डेविड वार्नर आइपीएल आठ में सर्वाधिक रन बनाने के कारण आरेंज कैप अपने नाम करने में सफल रहे. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम खिताबी मुकाबले में भले ही मुंबई इंडियन्स से हार गई हो लेकिन आइपीएल आठ में सर्वाधिक विकेट चटकाने के लिए टीम के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पर्पल कैप मिली.
वार्नर ने 14 मैचों में सात अर्धशतक की मदद से 43.23 की औसत से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 562 रन बनाए. वार्नर के अलावा राजस्थान रायल्स के अजिंक्य रहाणे (540), आइपीएल 2015 चैम्पियन मुंबई इंडियन्स के लेंडल सिमंस (540), रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के एबी डिविलियर्स (513) और उनके कप्तान विराट कोहली (505) भी 500 से अधिक रन बनाने में सफल रहे.
सुपरकिंग्स के ब्रावो को 17 मेचों में 16.38 की औसत से सर्वाधिक 26 विकेट चटकाने के लिए पर्पल कैप मिली. मुंबई इंडियन्स के लसिथ मलिंगा (24), आरसीबी के युजवेंद्र चाहल (23) सुपरकिंग्स के आशीष नेहरा (22) और आरसीबी के मिशेल स्टार्क (20) ने भी 20 या इससे अधिक विकेट चटकाए.