एकदिवसीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान ने घोषित की 16 सदस्यीय टीम
कराची : पाकिस्तान में छह साल बाद कोई क्रिकेट श्रृंखला खेली जा रही है. पाकिस्तान दौरे पर आयी जिंबाब्वे की टीम के साथ खेले जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आज पाकिस्तान ने अपनी 16 सदस्यीयटीम का ऐलान कर दिया है. टीम में सीनियर खिलाड़ियों जैसे शोएब मलिक और मोहम्मद समी को भी शामिल किया […]
कराची : पाकिस्तान में छह साल बाद कोई क्रिकेट श्रृंखला खेली जा रही है. पाकिस्तान दौरे पर आयी जिंबाब्वे की टीम के साथ खेले जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आज पाकिस्तान ने अपनी 16 सदस्यीयटीम का ऐलान कर दिया है. टीम में सीनियर खिलाड़ियों जैसे शोएब मलिक और मोहम्मद समी को भी शामिल किया गया है.
मलिक और समी दोनों जिंबाब्वे के खिलाफ दो टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में शामिल थे. इन दोनों ने लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. अब उन्हें तीन वनडे मैचों के लिए भी टीम में रखा गया है.मलिक दोनों टी20 मैचों में अच्छी गेंदबाजी से दो साल बाद वनडे टीम में वापसी करने में सफल रहे. हालांकि वह टी20 श्रृंखला के दोनों मैचों में बल्लेबाजी में नाकाम रहे थे.
पाकिस्तान की टी20 श्रृंखला में जीत के कुछ देर बाद ही टीम की घोषणा की गयी. दूसरे टी20 में आखिरी ओवर में 12 रन बनाकर पाकिस्तान को रोमांचक जीत दिलाने वाले बिलावल भट्टी को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है.हाल में बांग्लादेश दौरे पर गयी टीम में शामिल रहे बल्लेबाज फवाद आलम, आलराउंडर साद नसीम, युवा सलामी बल्लेबाज समी असलम और स्पिनर जुल्फिकार बाबर को वनडे टीम से बाहर किया गया है.
चयनकर्ताओं ने बल्लेबाज उमर अकमल के नाम पर भी विचार नहीं किया जो टी20 मैचों में खेले थे. इन मैचों से पाकिस्तान में छह साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई. सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद की वनडे टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा चयनकर्ताओं ने इमाद वसीम और बल्लेबाज बाबर आजम के रूप में टीम में नये चेहरे जोड़े हैं. आलराउंडर हम्माद आजम और अनवर अली की टीम में वापसी हुई है.
जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 मैचों में 87 और 65 रन बनाने वाले आक्रामक सलामी बल्लेबाज मुख्तार अहमद को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है. मुख्तार को दोनों मैचों में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. पाकिस्तान की जीत पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी खुशी व्यक्त की.
वनडे टीम इस प्रकार है … अजहर अली ( कप्तान ), मोहम्मद हफीज, अहमद शहजाद, असद शाफिक, हारिस सोहेल, शोएब मलिक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद ( उप कप्तान ), अनवर अली, हम्माद आजम, इम्माद वसीम, यासिर शाह, वहाब रियाज, मोहम्मद शमी और जुनैद खान.