हमने हर मैच फाइनल की तरह खेला : रोहित शर्मा
कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन आठ का खिताब जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने हर मैच को फाइनल की तरह लिया जिससे वह वापसी करके खिताब जीतने में सफल रही.पहले छह मैचों में से पांच में हार झेलनी वाली मुंबई इंडियंस ने अपने जज्बे और […]
कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन आठ का खिताब जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने हर मैच को फाइनल की तरह लिया जिससे वह वापसी करके खिताब जीतने में सफल रही.पहले छह मैचों में से पांच में हार झेलनी वाली मुंबई इंडियंस ने अपने जज्बे और जुझारुपन का शानदार नमूना पेश किया और अपने आखिरी आठ मैचों में से सात में जीत दर्ज करके लीग चरण में नंबर दो पर रहा.उसने पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया.
जैसे कि यह हमारा आखिरी मैच हो. उन्होंने दो बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग को भी टीम की वापसी का श्रेय दिया और कहा कि पोंटिंग ने उनकी कप्तानी को निखार दिया है. रोहित ने कहा, पोंटिंग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.कप्तानी के मामले में उन्होंने मेरी बहुत मदद की.वह आस्ट्रेलिया के महान कप्तानों में शामिल हैं. उन्होंने अपना अनुभव बांटा.यहां तक कि 2013 में जब हमने खिताब जीता था तब भी वह नहीं खेल रहे थे लेकिन उन्होंने हमें रास्ता दिखाया.
वह टीम का हिस्सा थे.वह हमेशा मदद के लिए मौजूद थे. उन्होंने कहा, असल में मैंने सरल तरीका अपनाया.मैंने अपने मजबूत पक्षों पर गौर किया और मैदान पर खुद पर भरोसा किया.हमने पिछले दो महीनों में जो रणनीति बनायी थी वह आखिर में काम आयी. रोहित ने इसके साथ ही सहयोगी स्टाफ की भी तारीफ की जिसने हर चुनौती का अच्छी तरह से सामना किया.
रोहित ने सचिन तेंदुलकर सहित अपने नौ सदस्यीय सहयोगी स्टॉफ की तारीफ करते हुए कहा, सिर्फ 11 खिलाड़ियों ही नहीं पूरी टीम को श्रेय जाता है. सहयोगी स्टॉफ ने अहम भूमिका निभायी.उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर काफी प्रयास किये जिसका पता नहीं चलता है. मुंबई के कप्तान ने कहा कि वह फाइनल जैसे बडे मैच में पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और चेन्नई के कप्तान धौनी का पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला स्वागतयोग्य था.