कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों पराजित होने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि मुंबई इंडियन्स को उसके कप्तान रोहित शर्मा और लेंडल सिमन्स से मिली दमदार शुरुआत से उनकी टीम आखिर तक नहीं उबर पायी. रोहित ( 50 ) और सिमन्स ( 68 ) ने केवल 67 गेंदों पर 119 रन की साझेदारी की जिससे मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट पर 202 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई आठ विकेट पर 161 रन ही बना पाया और 41 रन से हार गया.
जब आप बडे लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हो और पहले छह ओवर में केवल 33 रन बनाते हो तो फिर लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल होता है. उनके गेंदबाजों को श्रेय जाता है. उन्होंने हमें कोई मौका नहीं दिया। लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीदें जल्द ही टूट गयी. फ्लेमिंग से पूछा गया कि क्या महेंद्र सिंह धौनी का टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला रक्षात्मक था, उन्होंने कहा, ह्यह्यशायद हम भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते लेकिन कोलकाता को लक्ष्य का पीछा करने के लिए जाना हाता है.
यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और हमने उसको ध्यान में रखकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान फ्लेमिंग ने कहा, हम पहले क्षेत्ररक्षण करना चाहते थे. यह नयी पिच थी और इसमें थोडी घास भी थी.हमें यह सर्वश्रेष्ठ विकल्प लगा था. यह टीम का फैसला था. इसमें कोई विज्ञान नहीं था लेकिन टी20 में यह हार का कारण नहीं होता। उन्होंने बडा स्कोर बनाया, आक्रामक गेंदबाजी की और हम जैसा चाहते थे वैसी बल्लेबाजी नहीं कर पाये.