फ्रेंच ओपन के प्रसारण का डिजिटल अधिकार नेक्सजीटीवी को मिला
नयी दिल्ली : फ्रेंच ओपन 2015 का प्रसारण अधिकार नेक्सजीटीवी, डिजिवाइव सर्विसेने प्राप्त किया है. डिजिवाइव के निदेशक व सीईओ जी.डी. सिंह ने कहा, नेक्सजीटीवी पर हमारा प्रयास अपने दर्शकों को हमेशा मनोरंजन उपलब्ध कराना है. हमें देश में प्रत्येक टेनिस खेल प्रेमी के लिए फ्रेंस ओपन का सीधा प्रसारण उपलब्ध कराने की बेहद खुशी […]
नयी दिल्ली : फ्रेंच ओपन 2015 का प्रसारण अधिकार नेक्सजीटीवी, डिजिवाइव सर्विसेने प्राप्त किया है. डिजिवाइव के निदेशक व सीईओ जी.डी. सिंह ने कहा, नेक्सजीटीवी पर हमारा प्रयास अपने दर्शकों को हमेशा मनोरंजन उपलब्ध कराना है. हमें देश में प्रत्येक टेनिस खेल प्रेमी के लिए फ्रेंस ओपन का सीधा प्रसारण उपलब्ध कराने की बेहद खुशी है.
उन्होंने कहा कि दर्शक 24 मई से 7 जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का आनंद मोबाइल के अलावा, पीसी, लैपटॉप और टैबलेट पर भी ले सकते हैं. लोग एंड्रॉयड, आईओएस, विंडोज और तिजेन सहित सभी प्रमुख ऐप स्टोर्स पर नेक्सजीटीवी ऐप को नि:शुल्क डाउनलोड कर सकते हैं.