श्रृंखला जीतने उतरेगी युवराज एंड कंपनी

बेंगलूर : पहले मैच में बड़ी जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी भारत ए की टीम कल यहां वेस्टइंडीज ए के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे अनधिकृत एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेगी. कप्तान युवराज सिंह ने पहले मैच में 123 रन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2013 2:52 PM

बेंगलूर : पहले मैच में बड़ी जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी भारत की टीम कल यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले दूसरे अनधिकृत एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेगी.

कप्तान युवराज सिंह ने पहले मैच में 123 रन की जोरदार पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. उनके बेहतरीन प्रदर्शन ने भारत ने कल श्रृंखला का पहला मैच 77 रन से जीता. भारतीय टीम अब अपना विजय अभियान जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

युवराज को भारत की अगुवाई का मौका देकर राष्ट्रीय एकदिवसीय टीम में वापसी का मौका दिया गया है और उन्होंने चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कैरेबियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर केवल 89 गेंद पर 123 रन बनाये.

उन्होंने कई तरह के स्ट्रोक लगाये तथा अपनी पारी में आठ चौके और सात छक्के जड़े जिससे भारत केवल 42 ओवर में चार विकेट पर 312 रन बनाने में सफल रहा. आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच दो घंटे देरी से शुरु हुआ था. भारत ने इसके बाद वेस्टइंडीज को 39.1 ओवर में 235 रन पर समेट दिया था.

युवराज के अलावा भारतीय टीम में वापसी की कवायद में लगे एक अन्य आलराउंडर यूसुफ पठान ने भी नाबाद 70 रन की तूफानी पारी खेली जबकि मनदीप सिंह ने भी 67 रन का योगदान दिया. पठान भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे श्रृंखला के लिये राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिये बेताब हैं.

Next Article

Exit mobile version