प्रभावशाली व्यक्ति हैं महेंद्र सिंह धौनी, मैंने उनसे कप्तानी के गुर सीखे हैं : जैसन होल्डर
नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी प्रभावशाली व्यक्ति हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए मैंने उनसे नेतृत्वक्षमता के गुणों को सीखा है. यह कहना है, वेस्टइंडीज की वनडे टीम के युवा कप्तान जैसन होल्डर का. उन्होंने कहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ बिताये गये दिनों में उन्हें किसी और से […]
नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी प्रभावशाली व्यक्ति हैं और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए मैंने उनसे नेतृत्वक्षमता के गुणों को सीखा है. यह कहना है, वेस्टइंडीज की वनडे टीम के युवा कप्तान जैसन होल्डर का. उन्होंने कहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ बिताये गये दिनों में उन्हें किसी और से नहीं बल्कि भारत के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से नेतृत्व कौशल के गुर सीखने को मिले थे.
उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है. वेस्टइंडीज ने अभी तीनों प्रारूप में अलग- अलग कप्तान नियुक्त किये हैं. होल्डर उनमें से एक हैं. रिकार्ड के लिए बता दें कि वह 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेले थे लेकिन वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण इस बार आईपीएल में नहीं खेल पाये.होल्डर ने स्वदेश में बैठकर आईपीएल का लुत्फ उठाया और उन्हें खुशी है कि इस दौरान वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने में सफल रहे. इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में मैच को बचाने वाली शतकीय पारी खेलने वाले होल्डर ने कहा, फिर से आईपीएल में खेलने से मुझे खुशी होती लेकिन इस बार मेरा लक्ष्य हटकर था.
मैं वेस्टइंडीज की मदद करने और उसकी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहा था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपको अच्छे और बुरे दिनों से गुजरना पड़ता है लेकिन आपको खुद पर विश्वास होना चाहिए. होल्डर को पिछले साल वेस्टइंडीज के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के दौरान वनडे टीम का कप्तान बनाया गया. उन्हें ड्वेन ब्रावो की जगह कमान सौंपी गयी. उन्होंने कहा कि वह कभी दबाव में या ड्रेसिंग रूम में सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी से परेशान नहीं हुए.