लंदन : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच कल यहां समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच में कुल 1610 रन बने जो क्रिकेट के मक्का लार्ड्स में किसी एक मैच में बने सर्वाधिक रन का नया रिकार्ड है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 134 रन से पिछड़ने के बावजूद यह मैच 124 रन से जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी. उसने पहली पारी में 389 रन बनाये जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 523 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 478 रन बनाये और फिर 345 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड को 220 रन पर ढेर कर दिया.
Advertisement
एक मैच में बने 1610 रन, नया रिकॉर्ड
लंदन : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच कल यहां समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच में कुल 1610 रन बने जो क्रिकेट के मक्का लार्ड्स में किसी एक मैच में बने सर्वाधिक रन का नया रिकार्ड है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 134 रन से पिछड़ने के बावजूद यह मैच 124 रन से जीतकर दो मैचों […]
इस तरह से इस मैच में कुल 1610 रन बने. लार्ड्स पर 1884 से लेकर अब तक कुल 130 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं लेकिन यह कुल तीसरा अवसर है जबकि यहां एक मैच में 1600 से अधिक रन बने. इस मैदान पर इससे पहले एक मैच में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड 1603 रन था जो 1990 में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गये टेस्ट मैच में बना था. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1930 में खेले गये मैच में इस मैदान पर 1601 रन बने थे. संयोग से इन तीनों ही मैचों के परिणाम निकले.
यही नहीं सभी 40 विकेट गिरने पर मैच में सर्वाधिक रन के रिकार्ड में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का मैच पांचवें स्थान पर है. ओवरऑल रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1921 में मेलबर्न में खेले गये मैच के नाम पर है जिसमें 1753 रन बने थे. असल में 1925 के बाद यह पहला अवसर है जबकि किसी मैच में सभी 40 विकेट गिरने के बाद 1600 से अधिक रन बने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement