11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई का छोरा उम्र नौ साल, नौ ओवर में लिये नौ विकेट

होनहार बिरवान के होत चिकने पात, इस कहावत को सच कर दिखाया है मुंबई के नौ वर्षीय मुशीर खान ने. मुशीर के हाथों में वह जादू है जिसके दम पर उसने नौ रन देकर नौ विकट झटक लिये. हालांकि मुशीर खान का चयन मुंबई के अंडर-14 टीम में नहीं हुआ है, लेकिन उसने दादर यूनियन […]

होनहार बिरवान के होत चिकने पात, इस कहावत को सच कर दिखाया है मुंबई के नौ वर्षीय मुशीर खान ने. मुशीर के हाथों में वह जादू है जिसके दम पर उसने नौ रन देकर नौ विकट झटक लिये. हालांकि मुशीर खान का चयन मुंबई के अंडर-14 टीम में नहीं हुआ है, लेकिन उसने दादर यूनियन मातुंगा की तरफ से खेलते हुए यह शानदार प्रदर्शन किया है. मुशीर खान ने विरार सेंटर के खिलाफ खेलते हुए यह अचंभा किया है.

मुशीर के इस प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं की नजर उसपर पड़ी है. मुशीर का चयन अभी भले ही अंडर -14 टीम में नहीं हुआ है, लेकिन अगर वे इसी तरह का खेल जारी रखते हैं, तो कहना ना होगा कि वे कुछ ही वर्षों में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे, जिसपर हर भारतीय को गर्व होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें