श्रीलंका को हराकर वेस्टइंडीज ने जीती टी20 श्रृंखला
कोलंबो : हेली मैथ्यूज के ऑलराउंड खेल से वेस्टइंडीज ने आज यहां तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती. हेली ने पहले अपनी आफ स्पिन का कमाल दिखाया और चार ओवर में दस रन देकर चार विकेट लिये जिससे पहले बल्लेबाजी का […]
कोलंबो : हेली मैथ्यूज के ऑलराउंड खेल से वेस्टइंडीज ने आज यहां तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती. हेली ने पहले अपनी आफ स्पिन का कमाल दिखाया और चार ओवर में दस रन देकर चार विकेट लिये जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली श्रीलंका की टीम नौ विकेट पर 74 रन ही बना पायी. उसकी तरफ से केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. कप्तान चमारी अटापट्टू ने सर्वाधिक 43 रन और चतुरानी गुणरत्ने ने दस रन बनाये.
वेस्टइंडीज की तरफ से हेली के अलावा अनीसा मोहम्मद ने चार ओवर में सात रन देकर दो विकेट हासिल किये. हेली बाद में सलामी बल्लेबाज के रुप में उतरी और उन्होंने नाबाद 32 रन बनाये जबकि स्टेफनी टेलर ने 38 रन की पारी खेली.
टेलर तब आउट हुई जबकि वेस्टइंडीज को जीत के लिये केवल एक रन की दरकार थी. कैरेबियाई टीम ने केवल 11.2 ओवर में एक विकेट पर 75 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. इस श्रृंखला का पहला मैच श्रीलंका ने डकवर्थ लुईस पद्वति से पांच रन से जीता था जबकि वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी.