मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के पास ज्ञान का भंडार है और अगर उन्हें भारत का नया मुख्य कोच बनाया जाता है तो वह शानदार काम करेंगे. मार्च में विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार के साथ जिंबाब्वे के कोच डंकन फ्लैचर का अनुबंध समाप्त हो गया था और बीसीसीआई सात जून को टीम के बांग्लादेश दौरे पर रवाना होने से पहले नये कोच और सहयोगी स्टाफ की घोषणा करेगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने ली के हवाले से कहा, मुझे लगता है कि वह शानदार काम करेगा क्योंकि इतना अधिक टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट के साथ उसके पास ज्ञान का भंडार है. उन्होंने कहा, वह वहां मौजूद रहा है और उसने सब कुछ किया है. क्या यह उसे अच्छा कोच बनाता है. मुझे नहीं पता. अगर वह इसके लिए भूखा है तो उसके पास जितना ज्ञान है उससे वह निश्चित तौर पर इसमें सफल रहेगा. एक कोच में रुप में सही संतुलन होना सबसे अहम है.
इस 38 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, अगर सौरव गांगुली इन (भारतीय) खिलाडियों को आत्मविश्वास दे पाया तो मुझे लगता है कि अगर उसे जिम्मेदारी मिली तो वह अच्छा काम करेगा. इस तरह की अटकलें हैं कि गांगुली सलाहकार पैनल के अध्यक्ष, हाई परफोर्मेंस मैनेजर, टीम निदेशक या राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन सकते हैं.
फिलहाल बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव गांगुली ने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 113 टेस्ट और 311 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया और दोनों प्रारुपों में 18575 रन बनाए. वह लगभग पांच साल तक भारतीय टीम के कप्तान रहे और उनकी अगुआई में टीम 2003 वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची.