आईपीएल आठ का सत्र मुंबई इंडियंस की जीत और चेन्नई सुपर किंग्स के हार के साथ समाप्त हो गया. आईपीएल के इस सत्र में कई ऐसे मौके आये जो लोगों को काफी लंबे समय तक याद रहेगा. अन्य सत्रों की तरह आईपीएल का यह सत्र भी काफी विवदों से भरापूरा रहा.
Advertisement
जानें, इंडियन प्रीमियर लीग-8 के प्रमुख विवादों को
आईपीएल आठ का सत्र मुंबई इंडियंस की जीत और चेन्नई सुपर किंग्स के हार के साथ समाप्त हो गया. आईपीएल के इस सत्र में कई ऐसे मौके आये जो लोगों को काफी लंबे समय तक याद रहेगा. अन्य सत्रों की तरह आईपीएल का यह सत्र भी काफी विवदों से भरापूरा रहा. – आईपीएल आठ में […]
– आईपीएल आठ में छाये रहे ये प्रमुख विवाद
* स्टेडियम में अनुष्का शर्मा से मुलाकात करने पर विराट कोहली को बीसीसीआई से पड़ी फटकार
इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली को अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से वीआईपी स्टैंड में जाकर मिलना महंगा पड़ा है. बीसीसीआई ने अनौपचारिक रूप से विराट कोहली को इस बात के लिए चेतावनी दी है. आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि विराट कोहली और अनुष्का शर्माकी मुलाकात को उतना तूल नहीं देना चाहिए. हालांकि मैंने उनसे खुद बात की है और कहा है कि इस तरह का आचरण सही नहीं है.
गौरतलब है कि आरसीबी और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच एक मैच खेला जाना था, लेकिन यह मैच बारिश के कारण बाधित हो गया था, जिस वक्त मैच रूका हुआ था उसी वक्त विराट खिलाड़ियों के एरेना से निकलकर वीआईपी स्टैंड तक गये थेऔर अनुष्का से बात की थी. उस दौरान दोनों में काफी नजदीकी देखी गयी थी और युवराज सिंह भी उनके साथ दिखे थे. विराट कोहली और अनुष्का की इस मुलाकात को लेकर काफी बवेला मचा था और इसे नियमों का उल्लंघन बताया गया था.
* अंपायर के निर्णय के खिलाफ बोलना महंगा पड़ा महेंद्र सिंह धौनी को
आमतौर पर शांतचित्त रहने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर में अंपायर के फैसले के खिलाफ अनुचित सार्वजनिक टिप्पणी कर दी, जिसके कारण उनपर मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के हाथों 25 रन से हारने के बाद धौनी ने सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ के आउट होने के संदर्भ में उसे गलत फैसला करार दिया था. धौनी ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, हम बीच के ओवरों में लय खो बैठे और यह नहीं भूलना चाहिए कि स्मिथ गलत फैसले के कारण आउट हुआ. स्मिथ को लेसिथ मालिंगा के पहले ओवर में पगबाधा आउट दिया गया. गेंद तब उनके पैड पर लगी थी. रीप्ले से लग रहा था कि गेंद लेग साइड से बाहर निकल रही थी.
धौनी ने लेवल एक के अपराध ( खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए आईपीएल आचार संहिता का अनुच्छेद 2.1 ) और जुर्माना स्वीकार कर लिया है. चेन्नई की टीम शुक्रवार को रांची में दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रायल्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच आज होने वाली एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगी.
* होटल में पड़ा छापा, तो चीयरलीडर्स के कमरों तक पहुंची पुलिस
आईपीएल अक्सर किसी न किसी कारण से विवादों में रहा है. इसका एक कारण चीयरलीडर्स भी है. पहले उनके इस फार्मेट में होने पर सवाल खड़े किये गये थे. अब चीयरलीडर्स के कारण एक नया विवाद खड़ा हो गया है. चौके छक्कों की बरसात के बाद यह दर्शकों में एक अलग जोश भर देती है. लेकिन रायपुर पहुंची इन चीयरलीडर्स के साथ हैरान करने वाली घटना हुई. चीयरलीडर्स रायपुर में एक जाने माने होटल में रूकी थी अचानक इस होटल में पुलिस वालों ने छापा मार दिया.
चीयरलीडर्स की शिकायत है कि पुलिस वालों ने उनके साथ खराब बर्ताव किया. पुलिस वालों ने उनके कमरे की छानबीन की और बगैर उनकी इजाजत के उनकी चीजों को हाथ लगाये. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस वालों के पास कोई वारेंट नहीं था बगैर वारेंट के ही उन्होंने इतनी छानबीन की और छापा मारा. होटल में रहन वाले खेल पत्रकार और दूसरे मेहमानों से भी पुलिस ने पूछताछ की.
चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ रायपुर आई चीयरलीडर्स के साथ पुलिस वालों ने बदसलूकी की. ज्यादातर चीयरलीडर्स इंग्लैड, ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है.
* ईडी ने दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया
प्रवर्तन निदेशालय ने आईपीएल टी 20 क्रिकेट श्रृंखला के लिए सट्टा लगाने के मामले में दिल्ली के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. यह कदम उसने 4000 करोड़ रुपये के कथित हवाला और धनशोधन मामले में अपनी जांच के क्रम में उठाया.
* सुनील नारायण का गेंदबाजी एक्शन रहा चर्चा में
आईपीएल आठ में कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नारायण के गेंदबाजी एक्शन भी काफी चर्चा में रहा. नारायण को इंडियन प्रीमियर लीग सहित बीसीसीआई के सभी मैचों में ऑफ स्पिन करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. हालांकि कोलकाता नाइटराइडर्स के इस रहस्यमयी स्पिनर को बाद में खेलने की अनुमति बीसीसीआई की ओर से दे दी गयी.
* प्रीति को मिला शादी का ऑफर
आईपीएल में पंजाब टीम की ऑनर बालीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी काफी चर्चा में रहीं. पंजाब के एक मैच के दौरान एक प्रशंसक ने प्रीति के सामने एक बैनर लहराया जिसमें उसने प्रीति के सामने शादी का ऑफर कर दिया. प्रीति भी प्रशंसक के इस हरकत से झेंप गयीं. हालांकि कुछ ही देर में वह मामले को समझ गयीं और इस हरकत पर अपनी मिट्ठी से मुस्कान देकर आगे चलती बनीं.
* अंपायर ने बहस करने पर डांटा, तो कीरोन पोलार्ड ने मुंह पर लगाया सेलोटेप
मुंबई इंडियन्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच आइपीएल मैच के दौरान तब अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जब कीरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के अपने साथी क्रिस गेल के साथ झडप के बाद अपने मुंह पर टेप लगा दिया. मुंबई के पोलार्ड और गेल के बीच आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर के दौरान मैदान पर झडप हुई थी.
इसमें इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और भारत के विनीत कुलकर्णी को हस्तक्षेप करना पडा. उन्होंने पोलार्ड को आगाह किया था. इससे नाराज पोलार्ड टीम के डगआउट में गये और उन्होंने मैदानी अंपायरों के व्यवहार पर नाखुशी जताने के लिये अपने मुंह पर सेलो टेप लगा दिया.
पोलार्ड के इस अजीबोगरीब व्यवहार को कैमरों में जल्द ही कैद कर दिया गया. उनका चित्र बडी स्क्रीन पर भी दिखाया गया. इससे मुंबई इंडियन्स के उनके कोचिंग स्टाफ में शामिल रिकी पोंटिंग और रोबिन सिंह भी मुस्कराने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement