पीसीबी की नजरें अगले साल श्रीलंका की मेजबानी पर

कराची : जिंबाब्वे क्रिकेट टीम को अपने सुरक्षा इंतजामों से प्रभावित करने में सफल रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब अगले साल अप्रैल के आसपास श्रीलंका की मेजबानी का लक्ष्य बनाया है. पीसीबी के विश्वस्त सूत्र ने बताया कि बोर्ड श्रीलंका क्रिकेट की अंतरिम समिति के प्रमुख सिद्धार्थ वेटिमुनी को रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 9:37 PM

कराची : जिंबाब्वे क्रिकेट टीम को अपने सुरक्षा इंतजामों से प्रभावित करने में सफल रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब अगले साल अप्रैल के आसपास श्रीलंका की मेजबानी का लक्ष्य बनाया है. पीसीबी के विश्वस्त सूत्र ने बताया कि बोर्ड श्रीलंका क्रिकेट की अंतरिम समिति के प्रमुख सिद्धार्थ वेटिमुनी को रविवार को जिंबाब्वे के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए लाहौर आने के लिए मनाने में सफल रहा है.

सूत्र ने कहा, पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान अगले साल अप्रैल में श्रृंखला के लिए श्रीलंका टीम को भेजने की संभावना पर वेटिमुनी से बात करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, पाकिस्तान को पहले ही श्रीलंका से सकारात्मक संकेत मिले हैं और उम्मीद करते हैं कि वे अगले साल एक और अंतरराष्ट्रीय टीम की मेजबानी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version