जब सचिन तेंदुलकर की ड्राइविंग से अंजलि तेंदुलकर को हुआ सिरदर्द
नयी दिल्ली : यह सभी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर को ड्राइविंग का शौक है लेकिन स्पीड के प्रति उनके जुनून के कारण एक बार उन्हें और उनकी पत्नी अंजलि को सरदर्द हो गया जो पूरे दिन भर रहा. उन्होंने कहा, ‘‘यह कुछ साल पहले इंग्लैंड की बात है. बीएमडब्ल्यू ने मुझे अपनी सीमित कारों […]
नयी दिल्ली : यह सभी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर को ड्राइविंग का शौक है लेकिन स्पीड के प्रति उनके जुनून के कारण एक बार उन्हें और उनकी पत्नी अंजलि को सरदर्द हो गया जो पूरे दिन भर रहा. उन्होंने कहा, ‘‘यह कुछ साल पहले इंग्लैंड की बात है. बीएमडब्ल्यू ने मुझे अपनी सीमित कारों में से एक कार चेक करने के लिये दी थी. उन्होंने मुझसे फीडबैक देने और ब्रेक्स चेक करने के लिये कहा था.’’
तेंदुलकर ने गुडगांव केंद्र में गेमिंग सेंटर ‘स्मैश’ के उदघाटन के अवसर पर इस घटना को याद करते हुए कहा, ‘‘मैंने अंजलि को अपने साथ ड्राइव पर चलने के लिये मना दिया और मैंने वास्तव में तेज गाडी चलायी. मैं आपको यह नहीं बताउंगा कि मैंने किस स्पीड से गाडी चलायी. उन्होंने मुझे ब्रेक्स जांचने के लिये कहा था इसलिए मैंने ब्रेक्स लगाये और गाडी रोकी.
यह इतना तेजी से हुआ कि मुझे और अंजलि दोनों को इसका अहसास हुआ और हम दोनों को दिन भर सरदर्द रहा.’’ उन्होंने कहा कि स्पीड के प्रति उनका प्यार इस तरह से था कि उन्होंने अपने कुछ मित्रों के साथ मिलकर मुंबई में गो कार्टिंग ट्रैक का फिर से डिजाइन तैयार कर दिया था. उनके अनुसार यह ऐसा था जिसमें प्रत्येक को एक दूसरे से आगे निकलने का मौका मिलता था.