Loading election data...

रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम में शामिल होने की उम्मीद नहीं थी : सरफराज खान

लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन -8 के राइजिंग प्लेयर के तौर पर लोगों का ध्यान खिंचने वाले सरफराज खान ने कहा है कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम में उन्हें अंतिम 11 में जगह मिलेगी ,लेकिन क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली से सजी टीम में जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 3:00 PM

लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन -8 के राइजिंग प्लेयर के तौर पर लोगों का ध्यान खिंचने वाले सरफराज खान ने कहा है कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम में उन्हें अंतिम 11 में जगह मिलेगी ,लेकिन क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली से सजी टीम में जब मुझ नंबर छह पर बल्लेबाजी का मौका मिला, तो मेरा आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच गया.

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित अपने पुश्तैनी गांव बासूपार आये सरफराज ने बातचीत में कहा कि आईपीएल का उनका पहला सत्र बहुत अच्छा रहा. इस दौरान सभी वरिष्ठ खिलाडियों ने उनकी बहुत मदद की.इस बार आईपीएल के सबसे कम उम्र के 17 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों से सजी आरसीबी की बल्लेबाजी पंक्ति में जगह मिलने की उन्हें उम्मीद नहीं थी, लेकिन यह जरूर सोचा था जिस दिन मौका मिलेगा, अंतिम 11 में जगह पक्की कर लेंगे.
आरसीबी द्वारा 50 लाख रुपये में खरीदे गये इस दायें हाथ के बल्लेबाज सरफराज ने कहा ,छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का जल्दी किसी को मौका नहीं मिलता है. उस नंबर पर आमतौर पर वरिष्ठ तथा अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है. उस नंबर के बल्लेबाज पर सबसे ज्यादा दबाव होता है. मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उस स्थान पर बल्लेबाजी का मौका मिला. इससे मेरा आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच गया, लेकिन मेरे पैर जमीन ही हैं.

विश्वस्तरीय गेंदबाजों से सजी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लीग मुकाबले में 21 गेंदों पर 45 रन बनाकर सभी को चौंकाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा , गेल, डिविलियर्स और कोहली ने मुझे बल्लेबाजी के कई गुर सिखाये. आने वाले वक्त में मैं उन्हें ध्यान में रखकर काम करूगा. इससे मेरा खेल निखरेगा, इसकी मुझे पूरी उम्मीद है. अपने पहले आईपीएल सत्र में अच्छे प्रदर्शन को लेकर दबाव के बारे में सरफराज ने कहा कि आईपीएल जैसे बडे मंच पर गेल, डिविलियर्स और कोहली जैसे जबर्दस्त खिलाड़ियों के बीच प्रदर्शन करने को लेकर उन पर कोई दबाव नहीं था. अपने पिता और कोच नौशाद खान की उन पर की गयी मेहनत के चलते उन्हें खुद पर भरोसा था.

जूनियर क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन के बल पर क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली ह्यविजडनह्ण में अपना नाम दर्ज करा चुके इस बल्लेबाज ने कहा ,खासकर कोहली ने मेरी बहुत मदद की. वह एक कप्तान से ज्यादा दोस्त और सरपरस्त के तौर पर पेश आये. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 21 गेंद में 45 रन बनाने के बाद कोहली को जो रूप दिखा उसने मुझे बहुत आत्मविश्वास दिया. मुंबई की टीम से खेलने वाले सरफराज ने उत्तर प्रदेश रणजी टीम से खेलने का मौका दिये जाने की स्थिति में अपने रख के बारे में पूछे जाने पर कहा , हम जरूर खेलेंगे, बशर्ते हमारे अब्बू इसकी इजाजत दें. वह जो तय करेंगे, उसी प्रदेश की टीम से खेलूंगा. मेरा काम सिर्फ खेलना है.

भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने के सपने के बारे में 17 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा ,यह मंजिल अभी कितनी दूर है, यह तो नहीं बता सकते, लेकिन जिस तरह से मेहनत कर रहा हूं, उससे भरोसा है कि टीम इंडिया के लिए जरूर खेलूंगा. जूनियर क्रिकेट में कई बार चौंकाने वाला प्रदर्शन करने वाले 10 वर्षीय आलराउंडर मुशीर खां के भाई सरफराज ने कहा कि उन्हें फिटनेस में थोड़ा सुधार करना होगा. मुंबई में जन्मे सरफराज के पिता और कोच नौशाद ने कहा कि उन्होंने इकबाल अब्दुल्ला, कामरान खान जैसे खिलाड़ियों को भी कोचिंग दी है जिन्होंने आईपीएल तथा अन्य टूर्नामंेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.

नौशाद ने कहा ,मैंने ऐसे ही कई खिलाड़ियों पर मेहनत की है. अल्लाह ने हम लोगों को थोड़ा जिद्दी बनाया है. इसी जिद में मैंने सरफराज और मुशीर को क्रिकेट के प्रति समर्पित कर दिया है.उन्होंने कहा सरफराज की अम्मी सुबह साढ़े चार बजे उठकर खाना बनाती हैं. पांच बजे हम घर से निकलते हैं, छह बजे मैदान पर पहुंचते हैं. सात बजे से अभ्यास शुरु करते हैं. रात को साढ़े आठ बजे वापस घर पहुंचते हैं और खाना खाकर नौ बजे सो जाते हैं. यह सिलसिला कई सालों से चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version