ग्लेन मैकग्रा देंगे चेन्नई में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण
मेलबर्न : अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा अगले महीने अपने भारतीय दौरे के दौरान चेन्नई स्थित एमआरएफ अकादमी में युवा आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. मैकग्रा ने 2012 में डेनिस लिली से एमआरएफ पेस फाउंडेशन के कोचिंग निदेशक का पद संभाला था.वह आस्ट्रेलिया के नेशनल क्रिकेट संेटर ( एनसीसी ) से जुड़े […]
मेलबर्न : अपने जमाने के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा अगले महीने अपने भारतीय दौरे के दौरान चेन्नई स्थित एमआरएफ अकादमी में युवा आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे. मैकग्रा ने 2012 में डेनिस लिली से एमआरएफ पेस फाउंडेशन के कोचिंग निदेशक का पद संभाला था.वह आस्ट्रेलिया के नेशनल क्रिकेट संेटर ( एनसीसी ) से जुड़े खिलाडियों को कोचिंग देंगे जो जून के शुरू में चेन्नई दौरे पर आयेंगे.
आस्ट्रेलिया के स्पिन कोच जान डेविसन शिविर के पहले चरण के लिये रविवार को बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों का ग्रुप लेकर भारत आएंगे.इसके बाद दूसरे चरण में चार उदीयमान तेज गेंदबाज और एनसीसी के मुख्य कोच ट्राय कूली उनके साथ जुड़ेंगे.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया और एमआरएफ के बीच पारस्परिक व्यवस्था के तहत ये खिलाडी भारत दौरे पर आएंगे.इसके बाद भारत के दो उदीयमान तेज गेंदबाज और कोच अगले महीने के आखिर में एनसीसी में जाएंगे.कूली का मानना है कि इस दौरे से युवा खिलाडियों के कौशल में निखार आएगा और इससे उन्हें काफी अनुभव भी मिलेगा.