गद्दाफी स्टेडियम के पास आत्मघाती विस्फोट, दो की मौत, निशाने पर थे 20,000 लोग

लाहौर :पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम के निकट शुक्रवार देर रात एक आत्मघाती हमलवर ने खुद को उड़ा लिया, जिससे एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग घायल हो गये. घायलों में चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हमलावर क्रिकेट परिसर को निशाना बनाना चाहता था, लेकिन पुलिसकर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 12:29 AM

लाहौर :पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम के निकट शुक्रवार देर रात एक आत्मघाती हमलवर ने खुद को उड़ा लिया, जिससे एक पुलिसकर्मी सहित दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग घायल हो गये. घायलों में चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हमलावर क्रिकेट परिसर को निशाना बनाना चाहता था, लेकिन पुलिसकर्मी ने स्टेडियम के निकट कलमा चौक पर संदिग्ध को रोका.

इसके बाद हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. विस्फोट के समय स्टेडियम में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच वनडे मैच चल रहा था और 20,000 से अधिक लोग मैच देख रहे थे. मृतक की पहचान उप निरीक्षक अब्दुल मजीद के रूप में हुई है. इस हमले के बाद सुरक्षा चिंता खड़ी हो गयी है, क्योंकि मार्च, 2009 के बाद यह किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का पहला पाकिस्तान दौरा है.

मार्च 2009 के बाद यह किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का पहला पाकिस्तान दौरा है. मार्च 2009 में लाहौर के लिबर्टी चौक (गद्दाफी स्टेडियम के समीप) पर तालिबान ने श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हमला किया था जिसमें टीम के छह सदस्य घायल हो गए थे.

* परदा डालने में जुटी पाकिस्तानी पुलिस : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विस्फोट के तुरंत बाद बयान जारी कर कहा कि यह बिजली के ट्रांसफार्मर में हुआ धमाका था, जो गड़बड़ी के कारण हुआ था.

Next Article

Exit mobile version