ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की घोषणा, चंद्रपाल बाहर

किंग्सटन : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन जून से शुरु हो रही दो टेस्ट की श्रृंखला के पहले मैच के लिए आज दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल को टीम में जगह नहीं दी. पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड की अगुवाई वाली चयन समिति ने रोसेयू के डोमिनिका में होने वाले पहले टेस्ट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:47 PM

किंग्सटन : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन जून से शुरु हो रही दो टेस्ट की श्रृंखला के पहले मैच के लिए आज दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल को टीम में जगह नहीं दी. पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड की अगुवाई वाली चयन समिति ने रोसेयू के डोमिनिका में होने वाले पहले टेस्ट के लिए आज 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज चंद्रपाल का नाम शामिल नहीं है.

वर्ष 1994 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले चंद्रपाल ने वेस्टइंडीज के लिए 164 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 11,867 रन बनाये हैं. वह वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले ब्रायन लारा से केवल 86 रन पीछे हैं. यह बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में महज 92 रन बना पाया था और इसी के बाद से उनको टीम से बाहर किये जाने की अटकलें लगायी जा रही थी.

दूसरी ओर लारा ने चंद्रपाल का समर्थन करते हुए कहा था कि वे सचिन तेंदुलकर की तरह विदाई मैच के हकदार हैं. चंद्रपाल भी विदाई मैच खेलना चाहते थे. एक स्थानीय अखबार से बातचीत में चंद्रपाल ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला में अंतिम मौका का उनका आग्रह बहुत ज्यादा नहीं है.

Next Article

Exit mobile version