ब्राड ने न्यूजीलैंड को बढ़त हासिल करने से रोका

लीड्स : स्टुअर्ट ब्राड की अगुआई में पुछल्ले बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज यहां न्यूजीलैंड को पहली पारी में बढ़त हासिल करने से रोक दिया. ब्राड ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ 46 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने पहली पारी में 350 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:21 PM

लीड्स : स्टुअर्ट ब्राड की अगुआई में पुछल्ले बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन आज यहां न्यूजीलैंड को पहली पारी में बढ़त हासिल करने से रोक दिया. ब्राड ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ 46 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने पहली पारी में 350 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने भी पहली पारी में इतने ही रन बनाए थे.

इसके बाद न्यूजीलैंड ने लंच से पहले चार ओवर में बिना किसी नुकसान के सात रन बनाए. मार्टिन गुप्टिल चार जबकि टाम लैथम तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. लार्ड्स में पहला टेस्ट 124 रन से गंवाने के बाद न्यूजीलैंड को दो टेस्ट की श्रृंखला ड्रॉ कराने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा.

इससे पहले इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 253 रन से की लेकिन टिम साउथी (83 रन पर चार विकेट) ने 17 गेंद में तीन विकेट चटकाकर मेजबान टीम का स्कोर आठ विकेट पर 267 रन कर दिया. नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ब्राड ने हालांकि मार्क वुड (19) के साथ नौवें विकेट के लिए सिर्फ 49 गेंद में 51 रन जोडकर टीम को न्यूजीलैंड के स्कोर के करीब पहुंचाया.

ब्राड ने इसके बाद जेम्स एंडरसन (नाबाद 10) के साथ अंतिम विकेट के लिए 32 रन जोड़कर इंग्लैंड को स्कोर 350 रन तक पहुंचाया. इंग्लैंड की ओर से अंतिम दो विकेट की साझेदारी 83 रन की रही. मैट हैनरी ने ब्राड का बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया.

Next Article

Exit mobile version