श्रीनिवासन ने की अध्यक्षता, प्रति मैच आधार मूल्य दो करोड़ रुपये
नयी दिल्ली: एन श्रीनिवासन की अध्यक्षता में बीसीसीआई की मार्केटिंग समिति ने आज भारत में अगले छह महीने के दौरान होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रायोजन अधिकारों के लिये आधार मूल्य प्रति मैच दो करोड़ रुपये रखा.मार्केटिंग समिति के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला बैठक में भाग नहीं ले पाये और ऐसे में बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष […]
नयी दिल्ली: एन श्रीनिवासन की अध्यक्षता में बीसीसीआई की मार्केटिंग समिति ने आज भारत में अगले छह महीने के दौरान होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रायोजन अधिकारों के लिये आधार मूल्य प्रति मैच दो करोड़ रुपये रखा.
मार्केटिंग समिति के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला बैठक में भाग नहीं ले पाये और ऐसे में बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने अध्यक्षता की क्योंकि यह बोर्ड के दैनिंदनी कार्यों में शामिल नहीं है.मार्केटिंग समिति के एक सदस्य ने पीटीआई को फोन पर बताया, ‘‘श्रीनिवासन ने मार्केटिंग समिति की बैठक की जिसमें हमने भारत के स्वदेश में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैचों के टाइटिल प्रायोजन अधिकार खरीदने के लिये आधार मूल्य दो करोड़ रुपये रखने का फैसला किया गया. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार एयरटेल ने प्रत्येक प्रारुप में प्रति मैच 3 . 33 करोड़ रुपये में अधिकार खरीदे थे. इस बार इसमें अंतर होगा. उदाहरण के लिये यदि कोई कंपनी एक टेस्ट मैच के लिये चार करोड़ रुपये की बोली लगाती है और अगली कंपनी टी20 के लिये पांच करोड़ रुपये की बोली लगाती है तो फिर टेस्ट और टी20 के अलग अलग अधिकार दिये जाएंगे.’’