श्रीलंका दौरे में अहमद शहजाद की होगी पाकिस्तान टीम में वापसी

कराची : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है और इस दौरे के लिए पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद की टीम में वापसी तय है. गौरतलब है कि अहमद शहजाद को अनुशासन कारणों से विश्व कप के बाद बाहर कर दिया गया था. मुख्य चयनकर्ता हारुन रशीद ने कहा कि शहजाद 2014 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 1:57 PM

कराची : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है और इस दौरे के लिए पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद की टीम में वापसी तय है. गौरतलब है कि अहमद शहजाद को अनुशासन कारणों से विश्व कप के बाद बाहर कर दिया गया था. मुख्य चयनकर्ता हारुन रशीद ने कहा कि शहजाद 2014 में टेस्ट में पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं.

उन्होंने कहा , उसका चयन तय है. जहां तक अनुशासन के मसले का सवाल है तो यह बोर्ड और टीम प्रबंधन को देखना है. उन्होंने कहा कि वह तेज गेंदबाज राहत अली और एहसान आदिल की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. ऑफ स्पिनर सईद अजमल का चयन भी मुश्किल है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करने पर वह प्रभावित नहीं कर सके थे.

सूत्रों ने बताया कि शोएब मलिक और तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी को भी टेस्ट टीम में शामिल करने पर बात हो रही है लेकिन अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है.

Next Article

Exit mobile version