जिंबाब्वे के पाकिस्तान दौरे से दूसरी टीमों को मिलेगी पाकिस्तान आकर खेलने की प्रेरणा : श्रीलंका क्रिकेट प्रमुख वेट्टीमुनि

कराची : जिंबाब्वे क्रिकेट टी म के पाकिस्तान दौरे की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीलंका क्रिकेट के अंतरिम प्रमुख और पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबात सिदथ वेट्टीमुनि ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिंबाब्वे टीम के सफल पाकिस्तान दौरे से दूसरी अंतरराष्ट्रीय टीमों को भी वहां जाकर खेलने की प्रेरणा मिलेगी. वेट्टीमुनि ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 2:00 PM

कराची : जिंबाब्वे क्रिकेट टी म के पाकिस्तान दौरे की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीलंका क्रिकेट के अंतरिम प्रमुख और पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबात सिदथ वेट्टीमुनि ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिंबाब्वे टीम के सफल पाकिस्तान दौरे से दूसरी अंतरराष्ट्रीय टीमों को भी वहां जाकर खेलने की प्रेरणा मिलेगी.

वेट्टीमुनि ने कहा , मुझे खुशी है कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हुआ है. मुझे उम्मीद है कि इससे पाकिस्तान में सुरक्षा परिदृश्य को लेकर बाकी बोर्ड का नजरिया बदलेगा. उन्होंने कहा कि जिंबाब्वे दौरे की सबसे अच्छी बात यह रही कि इससे पीसीबी और पाकिस्तान सरकार ने दिखा दिया कि वे विदेशी टीमों को बेहतरीन सुरक्षा मुहैया करा सकते हैं.

वेट्टीमुनि अकेले किसी क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख थे जिन्होंने श्रृंखला के दौरान पाकिस्तान आने का पीसीबी का न्यौता स्वीकार किया था. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन या भारतीय बोर्ड का कोई अधिकारी लाहौर नहीं पहुंचा था.

Next Article

Exit mobile version