क्रिकेट जगत के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. क्रिकेट की दुनिया के इस दिग्गज की विशेषता यह है कि तमाम सफलताओं के बावजूद इन्हें अभिमान छू भी नहीं पाया है, यही वजह है कि सचिन तेंदुलकर हमेशा से ही युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे हैं. इस बार सचिन ने युवाओं को क्रिकेट की नहीं बल्कि तंबाकू से दूर रहने की सलाह दी है. उन्होंने ट्वीट किया है, तंबाकू जानलेवा है, इसलिए इससे दूर रहें.
Tobacco kills. Say NO to tobacco!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 31, 2015
सचिन के व्यक्तित्व की खासियत यह है कि वे ऐसा कोई काम नहीं करते हैं, जिससे उनसे प्रेरणा लेने वाले भ्रमित हों. जब सचिन के पास विज्ञापनों की लाइन लगी रहती थी, उस वक्त भी सचिन ने उन्हीं विज्ञापनों को चुना, जो उनके व्यक्तित्व के अनुरूप थे. यही कारण है कि उन्होंने किसी भी शराब बनाने वाली कंपनी का विज्ञापन नहीं किया. अब सचिन ने लोगों को तंबाकू से दूर रहने की सलाह दी है.