कस्टम ड्यूटी और कर नहीं चुकाने पर मिसबाह की लैंडक्रूसर गाड़ी जब्त
कराची : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक की लैंडक्रूसर गाडी फेडरल बोर्ड आफ रेवेन्यू एंड टैक्सेशन अधिकारियों ने कर नहीं चुकाने के कारण जब्त कर ली. एफबीआर अधिकारियों ने कल कहा कि उन्होंने मिसबाह की लैंडक्रूसर जब्त कर ली क्योंकि उनके रिकार्ड के मुताबिक उसकी कस्टम ड्यूटी और कर नहीं चुकाये गये थे. पिछले […]
कराची : पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक की लैंडक्रूसर गाडी फेडरल बोर्ड आफ रेवेन्यू एंड टैक्सेशन अधिकारियों ने कर नहीं चुकाने के कारण जब्त कर ली.
एफबीआर अधिकारियों ने कल कहा कि उन्होंने मिसबाह की लैंडक्रूसर जब्त कर ली क्योंकि उनके रिकार्ड के मुताबिक उसकी कस्टम ड्यूटी और कर नहीं चुकाये गये थे. पिछले साल अक्तूबर में एफबीआर ने करीब 39 लाख रुपये कर नहीं चुकाने के कारण मिसबाह के बैंक खाते सील कर दिये थे.
बाद में मिसबाह ने पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक दर से इस्लामाबाद में मुलाकात करके मामले को सुलझाया. सूत्रों ने कहा कि एफबीआर ने नोटिस भेजने के बाद मिसबाह की लैंडक्रूसर जब्त की. मिसबाह इस समय श्रीलंका दौरे की तैयारी में व्यस्त हैं.