विराट कोहली ने कहा, रवि शास्त्री के होने से हमारा मनोबल बढ़ेगा
नयी दिल्ली : टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए रवि शास्त्री को भारत क्रिकेट टीम का निदेशक बनाये रखने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उनके रहने से टीम का मनोबल बढ़ेगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय भारतीय टीम के निदेशक की जिम्मेदारी संभालने वाले शास्त्री […]
नयी दिल्ली : टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए रवि शास्त्री को भारत क्रिकेट टीम का निदेशक बनाये रखने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उनके रहने से टीम का मनोबल बढ़ेगा. ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय भारतीय टीम के निदेशक की जिम्मेदारी संभालने वाले शास्त्री दस जून से शुरु होने वाले बांग्लादेश दौरे के दौरान टीम के साथ बने रहेंगे.
कोहली ने इएसपीएन क्रिक इंफो को दिये एक साक्षात्कार में कहा, वह जिम्मेदारी से मुंह छिपाने वाले व्यक्ति नहीं हैं. वह आगे आकर जिम्मेदारी उठाने वाले व्यक्ति हैं. वो आगे बढना जारी रखते हैं. उन्होंने शास्त्री के बारे में कहा वह कई तरह से नहीं सोचते हैं. टीम के साथ रहने वाले वह सबसे अच्छे व्यक्ति हैं क्योंकि यह युवा इकाई है और वह एक तरह का विश्वास दिलाते हैं. वह जब बालते हैं तो लोग उसका सम्मान करते हैं. कोहली ने कहा कि शास्त्री की उपस्थिति भर से टीम को बहुत मदद मिलती है.