जिंबाब्वे के लिए पाकिस्तान दौरा सही साबित हुआ
हरारे : जिंबाब्वे क्रिकेट के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि उनकी राष्ट्रीय टीम के पाकिस्तान दौरे से लौटने के बाद दौरा रद्द नहीं करने का उनका निर्णय सही साबित हुआ. जिंबाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष विल्सन मनासे ने हरारे में पत्रकारों से कहा हम लोग पाकिस्तान गये, लौटकर आये और हमलोग सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा […]
हरारे : जिंबाब्वे क्रिकेट के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि उनकी राष्ट्रीय टीम के पाकिस्तान दौरे से लौटने के बाद दौरा रद्द नहीं करने का उनका निर्णय सही साबित हुआ. जिंबाब्वे क्रिकेट के अध्यक्ष विल्सन मनासे ने हरारे में पत्रकारों से कहा हम लोग पाकिस्तान गये, लौटकर आये और हमलोग सुरक्षित हैं.
उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं हुआ जिसे हम कह सकते हैं कि हमारा जीवन खतरे में था. हमारी टीम कभी भी खतरे में नहीं थी. हमारा फैसला सही साबित हुआ. मई की शुरुआत में कराची में एक बम हमले में 45 लोगों की सामूहिक हत्या के बाद इस बात को लेकर अनिश्चितता थी कि पांच मैचों की यह श्रृंखला होगी या नहीं.
लाहौर में श्रीलंका टीम की बस पर वर्ष 2009 में हमला के बाद जिंबाब्वे छह साल बाद पाकिस्तान जाने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय टीम बनी. आईसीसी ने सुरक्षा कारणों से जिंबाब्वे श्रृंखला के लिए कोई भी निरपेक्ष अंपायर नहीं भेजा था.