भारत के तीन दिग्गज खिलाडियों सचिन तेंदुलकर,सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को बीसीसीआई ने सलाहकार समिति में शामिल किया, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और टीम में दिवार के नाम से मशहूर राहुल द्रविड को बीसीसीआई ने दरकिनार कर दिया. द्रविड को भारतीय क्रिकेट में कोई महत्वपूर्ण दायित्व नहीं दिये जाने से क्रिकेट जगत में भूचाल आ गया है.
तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं. मीडिया में तो ऐसी भी खबर है कि द्रविड ने सौरव गांगुली के चलते अपनी भूमिका स्विकार नहीं की. हालांकि बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने साफ तौर पर कहा है कि राहुल द्रविड जैसे खिलाड़ी की सेवा हर हाल में बीसीसीआई लेना चाहेगा. समय आने पर उनकी भूमिका तय कर दी जाएगी.