पीसीबी ने जहीर अब्बास को आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए नामांकित किया

कराची : पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आज पूर्व कप्तान जहीर अब्बास को नामांकित किया. इससे पहले खेल की वैश्विक संस्था आईसीसी ने कहा था कि उसे इस पद के लिए दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों की तलाश है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने जुलाई 2016 से आईसीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 10:17 PM

कराची : पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आज पूर्व कप्तान जहीर अब्बास को नामांकित किया. इससे पहले खेल की वैश्विक संस्था आईसीसी ने कहा था कि उसे इस पद के लिए दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों की तलाश है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने जुलाई 2016 से आईसीसी अध्यक्ष पद को सिर्फ दिग्गज पूर्व खिलाड़ी के लिए ही रखने के आईसीसी के फैसले को देखते हुए कल अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी. पीसीबी में सेठी के मुख्य सलाहकार रह चुके अब्बास ने पाकिस्तान की ओर से 78 टेस्ट और 62 वनडे खेले हैं.

वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 शतक जडने वाले उपमहाद्वीप के एकमात्र बल्लेबाज हैं. पीसीबी ने कहा कि अब्बास के नामांकन को स्वीकृति मिल गई है. पीसीबी ने बयान में कहा, पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान और बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने 2015-16 के लिए आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए अब्बास के नामांकन को स्वीकृति दे दी है.
अब्बास के नामांकन पर 22 से 26 जून तक बारबडोस में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक में विचार किया जाएगा. अगर उनके नाम को स्वीकृति मिलती है तो वह एक जुलाई से एक साल के लिए यह पद संभालेंगे.

Next Article

Exit mobile version