ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान लाने का प्रयास करूंगा : जहीर अब्बास

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए पूर्व क्रिकेटर जहीर अब्बास को नामांकित किया है. नामांकित किये जाने के बाद जहीर अब्बास ने कहा कि वह देश में ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टीमें लाने का प्रयास करेंगे. गौरतलब है कि आईसीसी ने कहा था कि उसे इस पद के लिए दिग्गज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 1:52 PM

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए पूर्व क्रिकेटर जहीर अब्बास को नामांकित किया है. नामांकित किये जाने के बाद जहीर अब्बास ने कहा कि वह देश में ज्यादा से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टीमें लाने का प्रयास करेंगे. गौरतलब है कि आईसीसी ने कहा था कि उसे इस पद के लिए दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों की तलाश है इसलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने जुलाई 2016 से आईसीसी अध्यक्ष पद को सिर्फ दिग्गज पूर्व खिलाड़ी के लिए ही रखने के आईसीसी के फैसले को देखते हुए कल अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी.

अब्बास ने कहा, मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे पाकिस्तान के किकेट बोर्ड ने यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. मैं आईसीसी में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं. मेरा प्रयास होगा पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्डो से समर्थन जुटाना. जिंबाब्वे का हाल का दौरा काफी सफल रहा है. पीसीबी ने कहा कि अब्बास के नामांकन को स्वीकृति मिल गई है.

पीसीबी ने बयान में कहा, पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान और बोर्ड आफ गवर्नर्स ने 2015-16 के लिए आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए अब्बास के नामांकन को स्वीकृति दे दी है. अब्बास के नामांकन पर 22 से 26 जून तक बारबडोस में होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक में विचार किया जायेगा. अगर उनके नाम को स्वीकृति मिल जाती है तो वह एक जुलाई से एक साल के लिए यह पद संभालेंगे.

Next Article

Exit mobile version