विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगायेंगे सचिन तेंदुलकर,विराट कोहली
नयी दिल्ली : स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और ओलंपिक दोहरे पदक विजेता सुशील कुमार पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधा लगायेंगे. पर्यावरण मंत्रालय ने स्टार स्टार खिलाडियों को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर देश भर में चलाये जाने वाले वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने का न्यौता दिया है. […]
नयी दिल्ली : स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और ओलंपिक दोहरे पदक विजेता सुशील कुमार पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधा लगायेंगे. पर्यावरण मंत्रालय ने स्टार स्टार खिलाडियों को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर देश भर में चलाये जाने वाले वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने का न्यौता दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आधिकारिक निवास पर वृक्षारोपण करके अभियान का आगाज करेंगे. वहीं भारत के टेस्ट कप्तान कोहली और पहलवान सुशील पर्यावरण मंत्रालय में पौधा लगायेंगे. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि इसी तरह का कार्यक्रम मुंबई में भी होगा जिसमें भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के साथ तेंदुलकर भी हिस्सा लेंगे.
वडोदरा में इरफान और युसूफ पठान इसमें हिस्सा लेंगे जबकि इंदौर में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी, बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले और प्रदेश के पर्यावरण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय वृक्षारोपण करेंगे. सात जून को बांग्लादेश रवाना हो रही भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य कोलकाता में एक दिन पहले इस अभियान में शिरकत करेंगे. मुक्केबाज मेरीकाम और सरिता देवी, क्यू खिलाड़ी गीत सेठी और पूर्व हाकी कप्तान वीरेन रासकिन्हा भी इसमें हिस्सा लेंगे.