जब क्रिस गेल ने जड़ा छक्का और गेंद जा गिरी नदी में
वेस्टइंडीज टीम के खब्बू बल्लेबाज क्रिस गेल क्रिकेट जगत में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर हो चुके हैं. उनके द्वारा लगाये गये शॉट दर्शनीय होते हैं. आईपीएल में गेल के नाम सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकार्ड है. गेल ने आईपीएल में अब तक 81 मैचों में 230 छक्के लगाये हैं. छक्के लगाने के […]
वेस्टइंडीज टीम के खब्बू बल्लेबाज क्रिस गेल क्रिकेट जगत में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर हो चुके हैं. उनके द्वारा लगाये गये शॉट दर्शनीय होते हैं. आईपीएल में गेल के नाम सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकार्ड है. गेल ने आईपीएल में अब तक 81 मैचों में 230 छक्के लगाये हैं. छक्के लगाने के मामले में गेल टॉप पर मौजूद हैं. वनडे में भी गेल ने 238 छक्के लगा चुके हैं. वनडे में सबसे अधिक छक्के पाकिस्तान के महान बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने लगाये हैं. अफरीदी ने सन्यास लेने से पहले कुल 351 छक्के लगाये हैं और टॉप पर मौजूद हैं.
गेल ने कई बार गगन चुंबी शॉट लगाये हैं. लेकिन समरसेट की ओर से खेल रहे गेल ने एक शॉट ऐसा लगाया की गेंद एक नदी में जा गिरी. समरसेट की ओर से खेलते हुए क्रिस गेल ने मात्र 65 गेंद पर 151 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने कुल 15 छक्के लगाये थे. गेल ने 15वां छक्का जब लगाया गेंद पास में बह रही टोन नदी में जा गिरी. बाद में एक दर्शक ने गेंद को नदी में तैर का निकाला. बाद में गेल के दस्तखत के साथ गेंद को उसी दर्शक को दे दिया गया.