भारतीय क्रिकेट टीम में यंगस्टर्स को महेंद्र सिंह धौनी ने दिया मौका : विराट कोहली
सड़क खाली हो, तो मुझे कारण चलाने में बहुत मजा आता है. यह कहना है भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का. विराट कोहली ने क्रिकइंन्फो को दिये साक्षात्कार में बताया कि एक बार उन्होंने और महेंद्र सिंह धौनी ने रेसिंग की थी. महेंद्र सिंह धौनी के साथ सुरेश रैना भी थे. उनमें इस […]
सड़क खाली हो, तो मुझे कारण चलाने में बहुत मजा आता है. यह कहना है भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का. विराट कोहली ने क्रिकइंन्फो को दिये साक्षात्कार में बताया कि एक बार उन्होंने और महेंद्र सिंह धौनी ने रेसिंग की थी. महेंद्र सिंह धौनी के साथ सुरेश रैना भी थे. उनमें इस बात को लेकर होड़ मची थी कि कौन सिनेमा देखने थियेटर जल्दी पहुंचता है. विराट कोहली ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि वे हमेशा सीट बेल्ट लगाकर ड्राइविंग करते हैं और वे कारों के शौकीन हैं. उन्हें तेज रफ्तार में कार चलाना पसंद है, लेकिन वे बगैर एयर बैग के कार नहीं चलाते हैं.
अपने इंटरव्यू में विराट कोहली ने अनुष्का के बारे में बात करते हुए बताया कि वह पहले क्रिकेट के मैच में ज्यादा रुचि नहीं लेती थी, लेकिन अब वह क्रिकेट को फॉलो करती है और उसे समझती है. वह मैच के बारे में मुझसे बात भी करती है. जहां तक उसके प्रोफेशन का सवाल है, तो मैं यह कहना चाहूंगा कि हम 2.30 में उनके काम के बारे में अपनी राय देदेते हैं, जबकि वे वर्षों की मेहनत से उस फिल्म को बनाते हैं. यह बड़ा मुश्किल काम है.
इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धौनी के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि वे महान क्रिकेटर हैं. वे हमेशा इस बात में भरोसा रखते हैं यंगस्टर्स को मौका मिलना चाहिए. उनके कारण ही हमारे जैसे लोगों को अपना बेस्ट प्रदर्शित करने का अवसर मिला है.
विराट कोहली ने इस इंटरव्यू में अपने बचपन की चर्चा करते हुए बताया कि उनके घर पर कई खिलौने थे, लेकिन उन्होंने तीन साल की उम्र में बैट को चुना. वे उनके पापा बॉलिंग करते थे और वे बैटिंग .