सलाहकार समिति में राहुल द्रविड़ की कमी महसूस होगी : विराट कोहली

नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट टीम के नवनियुक्‍त कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड को बीसीसीआई की नवगठित सलाहकार समिति में शामिल किये जाने की चर्चा छेड़ दी है. कोहली ने कहा, राहुल द्रविड अगर सलाहकार समिति में होते तो शानदार होता. कोहली ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा , यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 3:47 PM

नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट टीम के नवनियुक्‍त कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड को बीसीसीआई की नवगठित सलाहकार समिति में शामिल किये जाने की चर्चा छेड़ दी है. कोहली ने कहा, राहुल द्रविड अगर सलाहकार समिति में होते तो शानदार होता.

कोहली ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा , यह अद्भुत होता अगर सभी चारों इस समिति में होते लेकिन द्रविड जरुर कहीं व्यस्त होंगे. बीसीसीआई की तकनीकी समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण हैं. द्रविड की गैर मौजूदगी पर सवाल उठे थे लेकिन बीसीसीआई ने साफ तौर पर कहा कि वह द्रविड की सेवायें किसी और काम के लिये लेगा लेकिन अभी उसका ऐलान नहीं किया गया है. सलाहकार समिति बोर्ड और राष्ट्रीय टीम को भावी चुनौतियों का सामना करने के लिये किये जाने वाले प्रयासों में सलाह देगी.

कोहली ने कहा, यदि आप क्रिकेट खेलते हैं तो इन लीजैंड खिलाडियों को देखकर ही आप बड़ हुए हैं. यह बेहतरीन पहल है और उनसे हमें कई मामलों में मदद मिलेगी. रवि शास्त्री को बांग्लादेश दौरे के लिये टीम निदेशक बनाये रखने के फैसले पर उन्होंने कहा , वह जब तक पद पर रहना चाहते हैं, टीम के लिये अच्छा होगा. उन्होंने अपने हिसाब से क्रिकेट खेली है और यही आत्मविश्वास वह टीम में भी भरते हैं.
टेस्ट कप्तान के तौर पर पहले लक्ष्य के बारे में उन्होंने कहा कि वह ड्रेसिंग रुम में दोस्ताना माहौल बनाना चाहते हैं जिसमें खिलाड़ी खुलकर एक दूसरे को राय दे सकें. उन्होंने कहा , सबसे पहला लक्ष्य यही है कि हम अपने मन मुताबिक अंदाज में खेलें. मैं टीम में ऐसा माहौल बनाना चाहता हूं कि हर कोई आजादी महसूस करे. कोई अपनी बात रखने में हिचकिचाये नहीं क्योंकि इससे टीम का ही भला होगा.

Next Article

Exit mobile version