नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑडी के नये मॉडल ऑडी आरएस 6 एवेंट को लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने ऑडी इंडिया के हेड जो किंग के साथ फोटो शूट भी करवाया. विराट कोहली को कारों से विशेष लगाव है और उन्होंने यह बात एक इंटरव्यू में स्वीकारी है कि उन्हें खाली सड़क पर तेज रफ्तार में कार चलाना पसंद है.
ऑडी की यह नयी कार 3.9 सेकेंड में सौ किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी सर्वाधिक गति 305 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी ने पिछले महीने पांच महीने में पांच उत्पाद पेश किये जाने की घोषणा की थी.