भारतीय अंपायर सुंदरम रवि आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल, उच्चस्तरीय अंपायरिंग कठिन चुनौती
सुंदरम रवि को वर्ष 2015-16 के लिए आईसीसी के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया गया है. आईसीसी के एलीट पैनल में वर्ष 2002 के बाद शामिल होने वाले पहले भारतीय हैं. उनसे पहले वेंकटराघवन इस पैनल के सदस्य रह चुके हैं. इस एलीट पैनल में सुंदरम रवि के अलावा कुल 12 अंपायर शमिल […]
सुंदरम रवि को वर्ष 2015-16 के लिए आईसीसी के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया गया है. आईसीसी के एलीट पैनल में वर्ष 2002 के बाद शामिल होने वाले पहले भारतीय हैं. उनसे पहले वेंकटराघवन इस पैनल के सदस्य रह चुके हैं. इस एलीट पैनल में सुंदरम रवि के अलावा कुल 12 अंपायर शमिल हैं, जिनमें पाकिस्तान के अलीम डार और श्रीलंका के कुमार धर्मसेना शामिल हैं.
इनके अलावा पैनल में इंग्लैंड के चार, ऑस्ट्रेलिया के तीन और दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के एक-एक अंपायर शामिल हैं. एलीट पैनल में शामिल किये जाने के बाद सुंदरम रवि ने कहा कि एलीट पैनल मेंशामिल किये जाने के बाद मैं खुश हूं, इस पैनल के अंपायरों के साथ काम करके मैं आनंदित महसूस करूंगा. मेरे सामने चुनौती यह है कि मैं उच्च स्तर की अंपायरिंग को स्थापित कर पाऊं.
सुंदरम रवि का परिचय
सुंदरम रवि तमिलनाडु के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 49 वर्ष है. इन्होंनेछह टेस्ट मैच, 24 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच, 12 टी-20 मैच और 27 इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में अंपायरिंग की है.