वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से विवाद सुलझाने में बीसीसीआई ने दिखायी रुचि

कोलकाता : बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने आज कहा कि पिछले साल भारत के पूर्ण दौरे से कैरेबियाई टीम के बीच से हटने पर हुए विवाद के हल के लिए वे जल्द ही वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. धर्मशाला में 17 अक्तूबर को हुए चौथे वनडे के बाद वेस्टइंडीज की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 2:42 PM

कोलकाता : बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने आज कहा कि पिछले साल भारत के पूर्ण दौरे से कैरेबियाई टीम के बीच से हटने पर हुए विवाद के हल के लिए वे जल्द ही वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

धर्मशाला में 17 अक्तूबर को हुए चौथे वनडे के बाद वेस्टइंडीज की टीम दौरे से हट गयी थी जिसके बाद कथित तौर पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने डब्ल्यूआईसीबी से मुआवजे के तौर पर चार करोड़ 19 लाख 70 हजार डालर मांगे थे.
वेस्टइंडीज की टीम को इसके बाद एक वनडे, एक टी20 और तीन टेस्ट और खेलने थे लेकिन वेस्टंडीज खिलाडी संघ (डब्ल्यूआईपीए) और डब्ल्यूआईसीबी के खिलाड़ियों को भुगतान से संबंधित सहमति पर सकारात्मक जवाब नहीं दे पाने पर उन्होंने दौरा रद्द कर दिया था.डालमिया ने बयान में कहा, हमें उम्मीद है कि जल्द ही आपसी बातचीत के साथ इस मुद्दे को हल कर पायेंगे.

Next Article

Exit mobile version