कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम आठ जून को बांग्लादेश दौरे पर जायेगी, जहां उसे एक टेस्ट मैच खेलना है. इस मैच के लिए टीम में हरभजन सिंह की वापसी हुई है. दौरे से पहले कोलकाता में टीम इंडिया का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चलेगा. इस शिविर में हिस्सा लेने के लिए टीम कल ही कोलकाता पहुंच चुकी हैं. चूंकि हरभजन सिंह की एक लंबे अंतराल (दो वर्ष)के बाद टीम में वापसी हुई है, इसलिए सबकी नजरें उनपर रहेंगी.
भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनर हरभजन ने अपना पिछला टेस्ट हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में खेला था। उन्हें 10 से 14 जून तक बांग्लादेश में होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए रविंद्र जडेजा की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टेस्ट टीम के सदस्य समूहों में यहां पहुंचे.
हरभजन की वापसी और नियमित ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी में अब यह देखना रोचक होगा कि कोहली फतुल्लाह में होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए दो ऑफ स्पिनर को उतारते हैं या नहीं.
टेस्ट मैच के लिए किसी सीनियर को आराम नहीं दिया गया है. इस दौरे के लिए टीम निदेशक रवि शास्त्री को भी बरकरार रखा गया है.मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में यार्कशर की ओर से खेलने के बाद बांग्लादेश में अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब होंगे. बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारी ने बताया कि फिटनेस और ट्रेनिंग शिविर कल सुबह होना था लेकिन बाद में तेज गर्मी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया.
इसके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के आवास में पहली बार नव नियुक्त क्रिकेट सलाहकार समिति की बैठक का कार्यक्रम है. इस समिति में तीन पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को शामिल किया गया है.