11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ए और अंडर 19 टीम को कोचिंग देंगे द्रविड, शास्त्री पर स्थिति साफ नहीं

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड को आज यहां बीसीसीआई की सलाहकार समिति की पहली बैठक के बाद भारत की ‘ए’ और अंडर 19 टीमों का कोच बनाया गया लेकिन बांग्लादेश दौरे के बाद सीनियर टीम के निदेशक के पद पर रवि शास्त्री के कार्यकाल को लेकर असमंजस की स्थिति जारी रही. बीसीसीआई सचिव अनुराग […]

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड को आज यहां बीसीसीआई की सलाहकार समिति की पहली बैठक के बाद भारत की ‘ए’ और अंडर 19 टीमों का कोच बनाया गया लेकिन बांग्लादेश दौरे के बाद सीनियर टीम के निदेशक के पद पर रवि शास्त्री के कार्यकाल को लेकर असमंजस की स्थिति जारी रही.

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने समिति की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अच्छी खबर यह है कि राहुल द्रविड भविष्य में भारत की ‘ए’ और अंडर 19 टीम को कोचिंग देने को राजी हो गए हैं.’’ संन्यास ले चुके महान खिलाडियों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की मौजूदगी वाले इस पैनल ने ईडन गार्डन्स में बंगाल क्रिकेट संघ के कार्यालय में बैठक की और इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया भी मौजूद थे.

भारत की ओर से 164 टेस्ट और 344 वनडे खेलने वाले 42 वर्षीय द्रविड को राष्ट्रीय सीनियर टीम के कोच का दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण इस काम से हिचक रहे थे.

सूत्रों ने कहा कि हालांकि द्रविड भारतीय क्रिकेट की अगली पीढी को निखारने की जिम्मेदारी को लेकर उत्सुक थे. उनके भारत ए टीम के साथ दौरे पर जाने की भी संभावना है. हालांकि शास्त्री से जुडे मामलों पर अटकलें खत्म नहीं हो रही हैं. शास्त्री को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम निदेशक बरकरार रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें