श्रीनिवासन ने कहा, मुझे कोई नहीं हटा सकता है

चेन्नई : विवादों में घिरे बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का विद्रोही रवैया बरकरार है, उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन के खिलाफ आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी के लिये आरोप पत्र दायर करने के बावजूद उन्होंने कहा कि बोर्ड की आगामी आम सालाना बैठक में उन्हें एक साल का कार्यकाल बढ़ाने से कोई भी नहीं रोक सकता. मयप्पन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2013 2:43 PM

चेन्नई : विवादों में घिरे बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का विद्रोही रवैया बरकरार है, उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन के खिलाफ आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी के लिये आरोप पत्र दायर करने के बावजूद उन्होंने कहा कि बोर्ड की आगामी आम सालाना बैठक में उन्हें एक साल का कार्यकाल बढ़ाने से कोई भी नहीं रोक सकता.

मयप्पन के खिलाफ आरोपपत्र दायर किये जाने के बाद जब श्रीनिवासन से पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह अपने पद से किनारा कर लेंगे तो उन्होंने कहा, मुझे पद से किनारा क्यूं कर लेना चाहिए? मैं अयोग्य नहीं हूं और कोई भी मुङो हटा नहीं सकता. मयप्पन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 465 (फर्जीवाड़ा), 466 (अदालत के दस्तावेज या सार्वजनिक दस्तावेज में फर्जीवाड़ा), 468 (धोखाधड़ी के लिए फर्जीवाड़ा), 471 (फर्जी दस्तावेज को वास्तविक की तरह उपयोग करना), 490 (संविदा का उल्लंघन), 420 (धोखाधड़ी), 212 (अपराधियों को शरण देना), 120 बी (अपराधिक साजिश) एवं 34 (साझा मंशा) के तहत आरोप लगाये गये हैं.

श्रीनिवासन ने आज खुद को अपने विवादास्पद दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन से अलग करते हुए कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा.

श्रीनिवासन ने कहा ,मैंने हमेशा कहा है कि यदि गुरुनाथ के खिलाफ आरोप तय किये गए हैं तो कानून अपना काम करेगा. आप लोगों को महसूस करना होगा कि मै बिलकुल भी अयोग्य नहीं हूं. मीडिया एक पक्ष लेने की कोशिश कर रही है और मैं आप लोगों से सहमत नहीं हूं.

Next Article

Exit mobile version