डेंगू की चपेट में लोकेश राहुल, बांग्लादेश दौरे से बाहर

कोलकाता : कर्नाटक के प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल डेंगू से ठीक तरह से नहीं उबर पाने के कारण बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के साथ नहीं जा पायेंगे. ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले 23 साल के राहुल को 10 जून से बांग्लादेश के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 3:24 PM

कोलकाता : कर्नाटक के प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल डेंगू से ठीक तरह से नहीं उबर पाने के कारण बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के साथ नहीं जा पायेंगे. ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले 23 साल के राहुल को 10 जून से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिये फिट नहीं पाया गया है.

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया, के एल राहुल अभी पूरी तरह से अपनी बीमारी से उबर नहीं पाये हैं इसलिये वह बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल नहीं होंगे. राहुल ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए सिडनी टेस्ट में शानदार 110 रन बनाये थे. विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को कोलकाता से ढाका के लिये रवाना होगी. जहां टीम को एक टेस्ट के अलावा तीन वन डे मैचों की श्रृंखला भी खेलनी है.

Next Article

Exit mobile version